भोपाल ! मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज हुई रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान बिहार के रहने वाले पांच फर्जी परीक्षार्थीयों को पकडा गया है जिन्हें पर्यवेक्षकों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान के मुताबिक ऐशबाग थाना क्षेत्र के एक निजि स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों ने दरभंगा निवासी राजीव शर्मा को मो नदीम की जगह परीक्षा देते पकडा। इसी केन्द्र पर पर्यवेक्षकों ने मुगेर निवासी मो परवेज और सनीकुमार को एक ही पते के परिचय पत्र पर अलग.अलग फोटो वाले वेश पत्र से परीक्षा देते पकडा है।
इसी तरह से शहर के ही निशातपुरा थाना क्षेत्र के एक निजि महाविद्यालय मे बनाए गए परीक्षा केन्द्र से बिहार के नालंदा निवासी अमित शास्त्री को ओरंगाबाद निवासी विनय कुमार की जगह परीक्षा देते पकडा है। वह प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के आधार पर पकडा गया। इन सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। निशातपुरा पुलिस ने बाद में अमित से मिली जानकारी पर विनय को भी गिरफतार कर लिया।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण र्दज कर लिया है।