Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)

भोपाल । इंदौर क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को दबौच ‎लिया है। उनके पास से कुल 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक कार एवं 60,650 रुपए जब्‍‍त ‎किए गए। जप्तशुदा इंजेक्शन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी प्रायवेट अस्पतालों में काम करने वाले मेल नर्स हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग जरूरतमंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लैक मार्केटिंग करते थे। रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंची कीमतों पर बेचने का प्रयास किया जा रहा था। थाना क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में लव कुश चौराहे के आसपास एक सफेद रंग की आल्टो कार में चार लड़के जो कि मेल नर्स व होम आईसोलेशन वाले पेशेंट के प्राइवेट केयर टेकर का भी काम करते हैं अपने पास रखे रेमडेसिविर इंजेक्शनों को विक्रय करने हेतु ग्राहकों एवं मरीजों की तलाश मे हैं ।टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान लवकुश चौराहा सर्विस रोड पर शमशान के सामने कार को घेरा बंदी कर पकड़ा। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप ओझा पिता रामजीवन ओझा उम्र 32 साल निवासी ए-1/101 ,करोल बाग सांवेर रोड इंदौर स्थाई पता- श्री आनंदपुर ट्रस्ट सुखपुर अस्पताल तहसील ईशागड जिला अशोकनगर (म.प्र.) होना बताया। इसके अतिरिक्त उसके साथ बैठे तीन अन्य व्यक्ति ने अपने नाम क्रमशः चिरंजीव भारव्दाज पिता रूपसिंह उम्र 29 साल निवासी सिल्वर सी-1 करोल बाग थाना बाणगंगा जिला इंदौर एवं हरिराम केवट पिता गणेश राम केवट उम्र 26 साल निवासी 501 हरसिंगार बिल्डिंग बाणगंगा जिला इंदौर एवं सोनू बैरवा पिता कन्हैया बैरवा उम्र 26 साल निवासी करोल बाग सी-1/613 थाना बाणगंगा जिला इंदौर बताया। चारों आरोपीगणों से मौके पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को अपने आधिप्तय में रखने संबधी वैध लायसेंस ,दस्तावेज, क्रय करने का बिल , कोविड पासिटीव मरीज संबधी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र के बारे में पूछने पर इनमे से कोई भी दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का बिल या रिकार्ड होना नहीं पाया गया । तलाशी लेते हुए उनके कब्जे से कुल 5 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन वायल की कीमत करीब 50,000 एवं चार नग मोबाइल हैंडसेट एवं कुल 60,650 रूपए जब्त ‎किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *