रेप और कुकर्म का केस दर्ज होने के बाद से ती शनिधाम के संस्थापक महाराज उर्फ मदनलाल राजस्थानी अंडरग्राउंड है। वह अभी कहां हैं, इस पर आश्रम के लोग चुप्पी साधे हुए हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात के लिए आश्रम के कई बार लौट चुकी है, लेकिन आरोपी बाबा का कोई सुराग नहीं मिला है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी दाती महाराज राजस्थान के पाली जिले के आश्रम में छिपे हैं। इस बीच एनबीटी ने दाती महाराज से बात की है।
दाती महाराज ने कॉल तो रिसीव नहीं की, लेकिन वॉट्सऐप पर हमारे सवालों का जवाब दिया। हमने दाती महाराज से उनका पक्ष जानना चाहा। सवालों का जवाब दाती महाराज ने खुद रिकॉर्ड की गई ऑडियो क्लिप से दिया। दाती महाराज ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और अपने बचाव में एनबीटी को ऐसे दस्तावेज भेजे हैं, जिनमें उनका दावा है कि ये पीड़िता के अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर लगे शपथ पत्र हैं। (माना जा रहा है कि ये वही पेपर्स हैं, जिनके बारे में पीड़िता का दावा था कि आश्रम में कैद करके उससे ढेरों कोरे कागजों पर साइन करवाए गए)।

दाती महाराज ने कहा कि वह अभी दिल्ली से बाहर हैं। एनबीटी को भेजी गईं ऑडियो क्लिप्स में दाती महाराज ने दावा किया कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वे साजिश के तहत लगाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि शनिधाम में आने वाले कुछ कारोबारियों का पैसों के लेन-देन का विवाद था। रकम वापसी के लिए पूरी साजिश रची गई है और उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने कहा, ‘बाकी ईश्वर सर्वोपरि है। राष्ट्र के लिए जिया हूं, राष्ट्र के लिए मरा हूं। नमो नारायण।’

शनिवार को भी किया था विडियो सर्कुलेट
दाती महाराज ने शनिवार को भी एक विडियो अपने फॉलोवर्स को भेजा था। 1:08 मिनट के विडियो में उसने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘नमो नारायण..। कैसे हैं बंधु। कल शाम साढ़े सात बजे। ..यानी सोमवार शाम साढ़े सात बजे हम लोग शनिधाम में मिलेंगे। समय का ध्यान रखना। आपकी वजह से दोबारा बैठना पड़ रहा है..। मुझे बाहर भी जाना है। आशा करता हूं कि मेरी बात को आप समझेंगे। थोड़ी देर बैठना चाहता हूं। ज्ञान की क्लास हुई नहीं, सत्संग करना चाहता हूं। आप सभी लोग कल शाम साढ़े सात बजे शनिधाम में रहेंगे। समय की पाबंदी बहुत जरूरी है। जिनके पास वॉट्सऐप नहीं है। उन तक भी जानकारी पहुंचाएं। भूलना नहीं.. नमो नारायण।’

दूसरी ओर पुलिस ने दाती महाराज की तलाश में शनिधाम और एक फार्म हाउस पर छापा मारा। राजस्थान में भी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की तैयारी है। वहीं शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर रेप और कुकर्म का आरोप लगाने वाली युवती अपने कदम को लेकर आश्वस्त है। उनका कहना है कि वह अपने से कहीं ज्यादा मजबूत व्यक्ति के खिलाफ इस लड़ाई को जारी रखना चाहती है। हालांकि वह केस को स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने से निराश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *