ग्वालियर। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडने वाला चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से उस पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। चंबल पुल पर यातायात बंद हो जाने से रेत और मुरम से भरे ट्रक, डंपर, टेªक्टर भिण्ड जिले के नयागांव होते हुए उत्तरप्रदेश जा रहे थे। क्षमता से कई गुना अधिक वजन ले जा रहे करीवन 200 लोडिंग गाडियों को जप्त किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी टीपीएस भदौरिया ने आज यहां बताया कि क्षमता से अधिक वजन लेकर चलने वाले लोडिंग वाहनों के कारण चंबल पुल का एप्रोच स्लैब टूट जाने से पुल पर सभी तरह का यातायात बंद कर दिया गया हैं। चंबल पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा है। पुल पर यातायात शुरु होने में करीवन एक माह का समय लग सकता है। अब ओवरलोड वाहन नयागांव की ओर से उत्तरप्रदेश जा रहे है। रेत, मुरम से भरे भारी वाहन क्षमता से अधिक माल ले जाने की जानकारी मिलने पर भारी पुलिसबल के साथ कल सुवह से ओवरलोड वाहनों की जांच की गई तो 90 टन माल के साथ वाहनों को पकडा गया। 24 घण्टे निर्वाध रुप से चली कार्यवाही में 200 वाहनों को जप्त किया गया। अब इन पकडे गए वाहनों पर आज माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने 2 माह पहले इस मार्ग को 8.50 टन से ज्यादा भार क्षमता वाले वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। चंबल पुल क्षतिग्रस्त हो जाने पर इस मार्ग पर 70 से 90 टन क्षमता तक के ओव्हरलोड वाहन निकलने से सडक टूट रही थी। इस मार्ग से प्रतिदिन करीबन 10 हजार भारी वाहन निकल रहे है।