रेत माफिया व उसके वाहन चालक की गोली मारकर हत्या
ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा रेत खदान के पास रेत माफिया सहित दो लोगों की आज सुवह आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश एक टेªक्टर में सवार होकर आए थे। बदमाश बारदात को अंजाम देने के बाद टेªक्टर घटना स्थल पर ही छोडकर भाग गए।
दतिया जिले के सिंहुडा थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी रेत माफिया विनोद यादव 35 वर्ष अपनी बुलेरो गाडी से गिरवासा रेत खदान से आज सुवह वापस बुलेरों चालक सुरेन्द्र गुर्जर 36 वर्ष के साथ आ रहे थे तभी रास्ते में टेªक्टर पर सवार होकर आए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने इन दोनों पर बंदूकों से ताबड-तोड फायर कर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की बारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश टेªक्टर को घटना स्थल पर ही छोडकर भाग गए। मृतक विनोद यादव गिरवासा में सात रेत खदानें अबैध रुप से संचालित कर रहा था।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि रेत का कारोबारी विनोद यादव व उसकी गाडी के चालक सुरेन्द्र गुर्जर की आज सुवह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। असवार थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक विनोद यादव भी एक शातिर बदमाश है उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व मारपीट जैसे एक दर्जन से अधिक मामले भिण्ड, दतिया जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश के झांसी में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। उस पर झांसी पुलिस की ओर से 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित रह चुका है।
भिण्ड जिले में रेत से जुडे 5 कारोबारियों की पिछले 4 माह में हत्यायें हो चुकी है। रेत खदानों पर हो रही इन हत्याओं पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है।