छतरपुर। मध्यप्रदेश में सरकार किसी की हो, लेकिन रेत माफिया पर अंकुश लगाना आसान नहीं है। प्रदेश सरकार ने भले ही रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही के निर्द्रश दिए हों पर उस पर अभी तक कही भी अंकुश नहीं लगा हैं। ग्वालियर-चंबल में अबैध रेत उत्खनन का मामला प्रदेश के सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉं. गोविन्द सिंह ने उठाया और पुलिस के थाना प्रभारी से लेकर आईजी तक पर रेत माफिया से मिले होने व करोडों रुपए कमाने का आरोप लगाया। इतना सब होने के बाद भी आज भी रेत का अबैध उत्खनन हो रहा है।

बुन्देलखण्ड के छतरपुर में भी रेत के अबैध खनन को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी रेत का कारोबार नहीं रुक पा रहा है।छतरपुर के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति छतरपुर में अबैध रेत खनन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज शनिवार को रेत माफिया के खिलाफ उन्होंने शव यात्रा निकाली। भाजपा के वर्तमान विधायक राजेश प्रजापति के पिता पुर्व विधायक आरडी प्रजापति ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जूतों से लदी रेत माफिया की शव यात्रा निकालकर कहा कि केन नदी बचाने का उनका संकल्प है। केन नदी को रेत माफिया बर्बाद कर रहा है। रेत माफिया की अर्थी को शहर में घुमाकर छत्रसाल चौराहे पर अर्थी का अंतिम संस्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *