ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन को लेकर कल देर रात्रि को दो पक्षों में फायरिंग हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो पोकलेन मशीनों को जहां क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रकों के टायर बंदूक की गोली मारकर फाड दिए।
रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मढैयन और निवसाई रेत खदान पर वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से रेत माफिया में संघर्ष चल रहा है। कल दोपहर भिण्ड खनिज विभाग की टीम ने रौन पुलिस बल के साथ मढैयन खदान से चार ट्रक पकडे थे। इसके कल रात्रि को फिर रेत माफिया के दो गुटों में फायरिंग शुरू हुई। यह फायरिंग रात करीब दो बजे तक चली, जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट की एक पोकलेन मशीन को जहां जला दिया। ट्रकों के टायर बंदूक की गोलियों से फाड़ दिए। पुलिस अधीक्षक प्रषांत खरे ने आज यहां बताया कि रेत खदान पर दो पक्षों में गोलीबारी की सूचना मिली है रौन थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।