ग्वालियर। रेत की गहई होती खाई अभी और कितनी जानें लेगी इसका जवाब अभी तक कोई नहीं खोज पाया है और सही बात तो ये है कि कोई इसका जवाब खोजना भी नहीं चाहता है। इसका ही नतीजा है मौतों का सिलसिला बरावर चल रहा है। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोगो की डूबने से आज मौत हो गई। मरने वालों में तीन लडकियां व 2 युवक है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भिण्ड जिले के अमायन निवासी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने कल ऊमरी गए थे। वहां सं लौटते समय इंदुरर्खी पुल के पास सिन्ध नदी में नहाने के लिए रुक गए। जैसे ही बच्चे-बडे नदी में नहाने के लिए गए तो नहाने वाले बच्चे पानी में गहरे गड्डों का अंदाजा नहीं लगा पाए। एक-एक कर बच्चे गहरे पानी में डूबते देख बच्चों के पिता को लगा कि बच्चे पानी में डूब गए है तो उन्हें बचाने उन्होंने भी सिन्ध नदी में छलांग लगा दी। नतीजा ये हुआ कि बच्चे तो डूबे ही पिता की भी नदी में डूब जाने से मौत हो गई। अमायन निवासी वारिश 40 वर्ष अपने बच्चों आमिर 18 वर्ष, महरुम 15 वर्ष, जास्मीन 14 वर्ष व खुशबू 16 वर्ष के साथ अपने रिश्तेदार के यहां हंसीखुशी शादी में शामिल होने गया था।
ऊमरी थाना पुलिस ने सभी पांचों शवों को नदी से निकलवाने के बाद उनका अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।