भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के संचालक हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें जनसंपर्क संचालक के अलावा मध्यप्रदेश माध्यम का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बनाया जा सकता है। श्रीवास्तव 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। टीकमगढ़ के रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव शिवपुरी, मंदसौर के बाद रीवा में कलेक्टर बनाए गए हैं। मंदसौर में किसानों पर गोली कांड के बाद शिवराज सरकार ने उन्हें वहां के हालात सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक पद से मुक्ति चाहते हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश माध्यम में काम को लेकर अफरा-तफरी के साथ-साथ राजनैतिक हस्तक्षेप का माहौल है। शुक्ला इस विवाद से दूर रहना चाहते हैं।

बताया जाता है कि कमलनाथ सरकार ने न्यूज वेबसाइटों को विज्ञापन देने का अंतिम निर्णय ले लिया है। इसके लिए अगले सात दिन में घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार जनसंपर्क विभाग वेबसाइटों पर विज्ञापन देने के साथ-साथ उनकी निगरानी के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए सभी न्यूज वेबसाइट की लाइव मॉनीटरिंग हो सकेगी। इससे फर्जी तरीके से वेबसाइट के हिट्स नहीं बढ़ाए जा सकेेंगे, इसके अलावा विज्ञापन नीति का भी सख्ती से पालन कराया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *