सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षा विभाग के मुख्य लिपिक उर्मिला अग्रवाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त के निरीक्षक प्रभात शुक्ला ने बताया कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी महेश सनोडिया जोकि वर्ष 2016 में सेवा निवृत्त हो गये थे, इनके जीपीएफ सहित अन्य फंड लगभग 9.5 लाख रुपये के भुगतान होना था।
इस भुगतान के लिए विकासखंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ मुख्य लिपिक उर्मिला अग्रवाल ने 7500 रुपये की मांग की थी। आज इस राशि में से 5 हजार रुपये महेश द्वारा उर्मिला अग्रवाल को दिये गये और इसी लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने छापामार कार्यवाही कर आरोपी उर्मिला अग्रवाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।