ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाने में पदस्थ 2 पुलिस आरक्षकों को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरक्षक नरेश दादौरिया व बनवारी लाल जाटव गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम हरीक्षा निवासी शिवनारायण सिंह भदौरिया से थाने में जमानत लेने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी प्रद्यम्न पाराशर ने बताया कि भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम हरीक्षा निवासी शिवनारायण सिंह भदौरिया का जनवरी महीने में गांव के ही दीपक व दीपूसिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर दीपू सिंह ने शिवनारायण सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया। मारपीट के आरोपी शिवनारायण सिंह को गोरमी थाने में बुलाया गया। जहां दोनों पुलिस आरक्षकों ने कहा कि थाने में अपनी जमानत करानी है तो 20 हजार रुपए लगेंगे।
शिवनारायण सिंह ने गोरमी थाने के आरक्षक नरेश दादौरिया व बनवारी लाल जाटव की शिकायत 15 मार्च को ग्वालियर लोकायुक्त में की। कल ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर मय टीम के आए और कैमीकल लगे 4 हजार रुपए शिवनारायण सिंह को दिए। शिवनारायण गोरमी थाने गया तो दोनों आरक्षक उसे अपने सरकारी क्वार्टर पर ले गए। जहां बनवारी लाल जाटव ने 4 हजार रुपए लेकर तकिए के नीचे रख लिए। तभी लोकायुक्त टीम ने दोनों आरक्षकों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने आज यहां बताया कि रिश्वत लेते पकडे गए गोरमी थाने के आरक्षक नरेश दादौरिया व बनवारी लाल जाटव के साथ टीआई विनोद विनायक करकरे को निलंबित कर दिया गया है।