भोपाल ! मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त द्वारा रिश्वत के मामले में पकडे गए इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे को आज निलंबित कर दिया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव सी बी सिंह ने किशोर शिंदे के निलंबन का आदेश जारी किया। शिंदे को लोकायुक्त पुलिस ने विगत 14 दिसंबर को रिश्वत के मामले में पकडे जाने के बाद भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तरह प्रकरण पंजीबद्ध किया था। निलंबन अवधि के दौरान शिंदे का मुख्यालय संचालनालय लोक शिक्षण नियत किया गया है।
एक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्र हर्ष से मारपीट के मामले में उसके पिता सुनील रायकवार द्वारा जन सुनवाई के दौरान इसकी शिकायत कलेक्टर से की। इसके बाद कलेक्टर ने जांच जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे को सौपी। शिंदे जांच स्कूल के पक्ष में देने के लिए स्कूल प्रबंध से रिश्वत की मांग की थी।