बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 17वां दिन है और बुधवार को भी वाईएसआर कांग्रेस की ओर से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है. बीते दिनों कई बार विभिन्न दलों के सांसदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन सदन में ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव नहीं रखा जा सका.

राज्यसभा में आज सांसदों का विदाई भाषण होगा, इस दौरान पीएम मोदी सदन को संबोधित किया. सदन से 40 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो रहे हैं.

संसद से लाइव अपडेट्स
11.42 AM: सपा सांसद रामगोपाल याजव ने भी विदा हो रहे सांसदों को शुभकामनाएं दीं और चुनकर आए सांसदों को भी बधाई दी

11.37 AM: आजाद ने नरेश अग्रवाल की विदाई पर कहा कि सदन उन्हें जरूर याद करेगा क्योंकि वह सूरज हैं जो कही भी उगते हैं और कहीं डूबते हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी में गए हैं मुझे उम्मीद है वह पार्टी उनकी क्षमताओं का पूरा उपयोग करेगी.

11.34 AM: नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद ने रिटायर हो रहे सांसदों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही चुनकर आए सांसदों को अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से बधाई दी.

11.33 AM: पीएम ने रिटायर हो रहे सांसदों से कहा कि आपके लिए सदन के दरवाजे बंद हुए हैं लेकिन मेरे दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला है. उन्होंने कहा देशहित और समाज कल्याण के लिए आपके सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा.

11.32 AM: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हंगामे पर कहा कि अगर सदन ठीक से चलता तो सांसदों को जाते-जाते कुछ बेहतर छोड़कर जाने का मौका मिल गया होता लेकिन इससे आप लोग वंचित रह गए. इसके लिए विपक्ष ही नहीं दोनों तरफ के सदस्य जिम्मेदार है. सभापति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री की कड़ी मेहनत से यह चर्चा मुमकिन हो पाई है.

11.27 AM: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुरियन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका हंसता हुआ चेहरा कोई नहीं भूल सकता. पीएम ने कहा कि सदन से दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके सचिन तेंदुलकर और दिलीप टर्की जैसे लोगों का अनुभव अब सदन को नहीं मिलेगा.

11.19 AM: कुरियन ने कहा कि मैं 80 के दशक से संसद सदस्य हूं लेकिन ऐसा विरोध और हंगामा नहीं देखा जैसा इन दिनों चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों ओर के सदस्य जिम्मेदार हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सदन सुचारू रूम से चले.

11.18 AM: कुरियन ने कहा कि अगर सदन को चलाने वक्त मैंने किसी को कड़े शब्द बोले हों तो उसके लिए माफी चाहता हूं लेकिन कभी भी मन में कोई गलत मंशा नहीं रही.

11.16 AM: पीजे कुरियन ने कहा कि रिटायर हो रहे सांसदों का सदन को चलाने में काफी अहम योगदान रहा है. दोबारा चुनकर सदन में आने वालों को बधाई साथ ही रिटायर हो रहे सांसद भी बधाई के पात्र हैं.

11.15 AM: उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन में अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित करेंगे.

11.14 AM: सभापति ने सदन से रिटायर हो रहे सांसदों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की.

11.10 AM: सभापति ने कहा कि यहां से रिटायर हो रहे सांसद लोगों के बीच हमेशा रहेंगे. साथ में सदन भी उन्हें जरूर याद करेगा.

11.07 AM: सभापति ने नेता सदन अरुण जेटली को फिर से सदन में चुनकर आने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हम कभी भी रिटायर नहीं होते.

11.05 AM: सभापति ने कहा कि सदन से चार मनोनीत सदस्य भी रिटायर हो रहे हैं, इनमें सचिन और रेखा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सदन कुछ सांसद रिटायर हो रहे तो कुछ नए लोग चुनकर भी आए हैं. साथ में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो फिर से सदन में चुनकर आ रहे हैं.

11.04 AM: सभापति वेंकैया नायडू ने सदन को बताया कि आज हम रिटायर हो रहे सांसदों को विदाई देंगे. उन्होंने कहा कि सदन से उपसभापति पीजे कुरियन और पूर्व उपसभापति के रहमान खान भी रिटायर हो रहे हैं. सभापति ने कहा कि उप सभापति ने अपने कार्यकाल के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाया और उनके सलाह का मुझे भी काफी फायदा मिला.

11.03 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखें जा रहे हैं दस्तावेज

11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10.30 AM: कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर संसद परिसर में AIADMK सांसदों का प्रदर्शन

मंगलवार को संसद में ये हुआ

बीते दिन भी टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, सीपीएम, कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव सदन में नहीं रखा जा सका. लोकसभा में प्रस्ताव को न रखने पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू रिटायर हो रहे 40 सांसदों के लिए सदन में चर्चा कराना चाहते थे लेकिन हंगामे की वजह से सांसदों का संबोधन नहीं हो सका. सांसदों के हंगामे पर सभापति ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे में सदन नहीं चल सकता. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था.

संसद में आज का एजेंडा

लोकसभा आज में भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने वाले विधेयक पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इसे सदन से पारित करने की कोशिश की जाएगी. सदन में बीते दिनों भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को पेश किया गया था.

केंद्र सरकार ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे मामलों के बाद इस दिशा में कानून लाने की पहल की है. विधेयक में ऐसे आर्थिक अपराधियों को रखा गया है जो कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं. विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.

संसद के दोनों सदनों में आज बैंकिंग क्षेत्र की अनियमितताओं पर चर्चा प्रस्तावित है. इसमें पीएनबी बैंक घोटाला और नीरव मोदी का मुद्दा शामिल है. लोकसभा में आज बिना वोटिंग के नियम 193 के तहत बैंक घोटाले पर चर्चा प्रस्तावित है. वहीं राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. इसके अलावा राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली आज वित्त विधेयक 2018 पर विचार कर लौटाने की कोशिश करेंगे.

राज्यसभा में मोटर यान विधेयक को भी पारित किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली आज राज्यसभा में स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) विधेयक पेश कर सकते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि ये विधेयक सदन से पारित हो सके. इस विधेयक में बैंकों के विलय के बाद उनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *