रीवा। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लोकायुक्त ने तहसील ट्रेजरी में बाबू के पद से रिटायर विष्णु नारायण तिवारी के दो ठिकानों पर आज सुबह छापा मारा है। शुरुआत आरोपी बाबू के त्योथर के पचामा में मौजूद घर से हुई। इसके अलावा एक टीम त्योथर तहसील के कुठिला गांव भी पहुंचीं है। यहां भी बाबू के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई चल रही है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि, जांच के दौरान अब तक जमीन में भारी निवेश से जुड़े कागजातों के अलावा कुठिला गांव और त्योंथर के पचामा में दो आलीशान मकान मिले हैं। इसके अलावा घर से सजावट का महंगा सामान भी मिला है। जिसकी कीमत की गणना चल रही है। वहीं बैंक पासबुक भी खंगाली जा रही है। अब तक कुल 46 लाख का सामान मिला है। बता दें कि आरोपी बाबू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। जिसके बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे लोकायुक्त पुलिस की तीस सदस्यीय टीम आरोपी बाबू के ठिकानों पर पहुंचीं।