भोपाल में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष राहुल की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला भी किया।
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कमलनाथ ने कहा, ‘अभी मध्य प्रदेश की जनता ने राज्य विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराया है, अगली लोकसभा में भी राज्य की जनता कांग्रेस का झंडा फहराएगी। राहुल गांधी देश के भावी प्रधानमंत्री हैं, देश के नौजवान, किसान, महिलाओं को तो इंतजार है कि कितनी जल्दी बीजेपी की मोदी नेतृत्व वाली सरकार को विदा करें।’
कमलनाथ ने अपनी सरकार के 45 दिनों के कार्यकाल का लेखा-जोखा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पेश किया। उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल को शपथ लिए 45 दिन हुए हैं। इनमें से मैं आठ दिन बाहर रहा और 37 दिन भोपाल में रहा। इस अवधि में किसानों के कर्ज माफ किए गए, युवाओं को रोजगार की पहल की, कन्या विवाह योजना की रकम बढ़ाई।’
आगामी योजना का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘नौजवानों को रोजगार देने की पहल की है। युवा स्वाभिमान योजना शुरू कर रहे हैं। राज्य में निवेश लाने के प्रयास सरकार की नीयत से होता है। निवेशकों में विश्वास हो, बीते 15 सालों में जितने उद्योग आते नहीं थे, उससे ज्यादा बंद हो जाते थे। वर्तमान सरकार वह विश्वास का माहौल बनाएगी, ताकि निवेश आए।’