कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर है।यहां उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद राहुल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सरकार ने टैक्सटाइल इंडस्ट्री को ही नष्ट कर दिया।कांग्रेस सरकार बनने के बाद उज्जैन के युवाओं के लिए टेक्सटाइल इंड्स्ट्री का रास्ता खोलेगी।जहां यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे । हमें भी गुस्सा आता है,लेकिन हम आपको आपका हक देंगे, कोई शक्ति नहीं रोक सकती । इस दौरान राहुल गांधी ने कुंभ मेले पर भी सवाल उठाए।वही उन्होंने सरकार बनने के 10 दिन बाद किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की भी बात दोहराई।

राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराजजी जहां जाते हैं, घोषणा करते हैं। तेंडुलकर रन बनाता है, शिवराजजी घोषणा करते हैं। प्रदेश में बिना बिजली जलाए, महिलाओं को लाखों का बिल दिया गया, गरीबों को झूठा बिल आता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, निश्चित राशि से 10 गुना ज्यादा पैसा खर्च किया गया है। इसकी सीबीआई को जांच करना चाहिए।वही भाजपा पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ने क्षिप्रा का पानी तक चुराया है। अगर आप पकौड़े तलोगे, तब भी भाजपा आपका पैसा और तेल चोरी कर लेगी। वही राहुल गांधी ने मंच पर क्षिप्रा का पानी लाकर दिखाते हुए कहा कि सरकार ने क्षिप्रा को साफ करने में 400 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन पानी आजतक साफ नही हुआ।राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग धर्म की बात करते हैं, लेकिन इनका धर्म भ्रष्टाचार है।सच बोलने पर ये तो सीबीआई के डायरेक्टर को ही हटा देते है।

केन्द्र सरकार को भी घेरा

वही राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा कि मेहुल चौकसी ने अरुण जेटली के बेटे और बेटी के खाते में करोड़ रुपये डाले है। देश का पैसा लेकर कोई लन्दन तो कोई अमेरिका में है, भारत में टेक्सटाइल को खत्म कर दिया गया है। इसमें बांग्लादेश हमसे आगे निकल गया है।जितना पैसा मनरेगा में कांग्रेस ने एक साल में डाला उतना पैसा नीरव मोदी ले गया। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि ये जनता की जेब से पैसा निकाल रहे है। मोदी कहते है किसानों का कर्जा माफ़ नही करेंगे, मै कहता हूँ किसानों को हक़ मिलना चाहिए। कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ़ करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *