कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोका है। न्यायाधीश सुरेश सिंह की कोर्ट में कार्तिकेय सिंह चौहान की ओर से अधिवक्ता शीरीश श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद पेश किया। राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट में मामला दायर किया गया है।अधिवक्ता ने सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग और न्यूज़ टीवी का हवाला दिया। मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को की जाएगी।न्यायाधीश ने कार्तिकेय को गवाही के लिए 3 नवंबर सुबह 11 बजे का समय दिया है। हालांकि इस मामले में राहुल गांधी आज सुबह ही मीडिया के सामने अपनी सफाई दे चुके है।चुनाव से पहले राहुल का ये बयान बड़ी मुसीबत खडी कर सकता है।

दरअसल, सोमवार को झाबुआ में सभा के दौरान राहुल गांधी ने सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि पाकिस्तान जैसे देश तक ने भी पनामा पेपर्स में नाम आने पर अपने पूर्व प्रधानमंत्री को सजा दी। जिसके जवाब में सोमवार देर रात सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘कांग्रेस वर्षों से मेरे और मेरे परिवार पर अनर्गल आरोप लगा रही है’।हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर सारी हदें पार कर दी। हम राहुल के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करेंगे।वही सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह ने भी ट्वीट कर चेतावनी देते हुए कहा था कि – आज राहुल जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है।मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा।

राहुल ने आज मीडिया के सामने पेश की सफाई

मामले के 24 घंटे से पहले ही राहुल ने मीडिया के सामने अपने बयान को लेकर सफाई दे दी है।राहुल ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लगातार दौरे कर रहा हूं, जिसमें मुझे तीनों ही राज्यों में हुये तमाम घोटालों के बारे में जानकारी लगी। भाजपा शासित इन तीनों ही राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि मैं गलती में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जिक्र की जगह मामा (शिवराज सिंह चौहान) का नाम ले गया। ये सब कन्यूजन में हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *