ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के कभण्ड जिले में राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित भिण्ड जिला जेल के जेलर डॉं. रमेश शर्मा को 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम बरौना निवासी देशराज सिंह तोमर हत्या के प्रयास के मामले में 4 माह तक भिण्ड जेल में बंद रहा था। देशराज सिंह तोमर को चरित्र प्रमाण-पत्र की जरुरत थी। जिसमें भिण्ड जेलर को भी अपनी टीप लगानी थी। भिण्ड जेलर डॉं. रमेश शर्मा ने अपनी टीप लगाने के एवज में देशराज सिंह से 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। देशराज ने 500 रुपए पेशगी दे दिए थे। इसकी शिकायत देशराज ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से की थी। आज देशराज को 2 हजार 500 रुपए पर रंग लगाकर उसे रुपए दिए गए। देशराज आज जेलर रमेश शर्मा को रिश्वत के रुपए जेल परिसर में ही दे रहा था तभी उन्हें रेगे हाथ रिश्वत लेते पकड लिया गया।
जेलर डॉं. रमेश शर्मा को उत्कृष्ब् कार्यों के लिए वर्ष 2007 मे राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित भी किया गया था। डॉं. रमेश शर्मा फरवरी 2017 में सेवानिवृत हो रहे थे कि आज उन्हें रिश्वत में पकड लिया गया।