राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और ये शाम 5 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार की सीधी टक्कर है।
वोटिंग के शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना वोट संसद में डाल दिया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी विधानसभा वोट डालने के लिए पहुंच गए। बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो मायावती का कहना है कि उम्मीदवार कोई भी जीते, उन्हें इस बात की खुशी है कि देश का राष्ट्रपति दलित चेहरा ही बनेगा। ये पार्टी के लिए एक जीत के बराबर है।
बता दें कि देश की 31 विधानसभाओं और संसद में वोटिंग होगी जिसमें 4076 विधायक और संसद के दोनों सदनों के 776 निर्वाचित सांसद हिस्सा लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि रामनाथ कोविंद ही जीत दर्ज करेंगे।