सीधी ! मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के दल द्वारा राशन दुकान के सेल्समैन के आवासों पर दी गई दबिश में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। सेल्समैन के तीन मकान, चार स्थानों पर कृषि भूमि सहित लाखों की संपत्ति का पता चला है। रीवा के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक टी. के. विद्यार्थी ने मंगलवार को कहा है कि सीधी जिले के करौदिया गांव के राशन दुकान के सेल्समैन सुरेश पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत आई थी। इस शिकायत के आधार पर पांडेय के गेटुरा और भमराहा स्थित आवासों पर मंगलवार को लोकायुक्त के दल ने एक साथ दबिश दी।
विद्यार्थी के अनुसार, पांडेय के यहां दी गई दबिश में तीन मकान, चार स्थानों पर कृषि भूमि, चार वाहन, साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात, छह बैंकों में आठ खातों के दस्तावेज मिले हैं। छापे की कार्रवाई जारी है।