रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन शहर के व्यापारी सुखदेव अग्रवाल के बडे पुत्र अमित अग्रवाल की मौत के बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में छोटे पुत्र सुमित अग्रवाल की भी हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने से सनसनी फैल गई है जबकि सुमित अग्रवाल की पत्नी कोरोना पीडित होने से चिरायु अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती है ।

रायसेन शहर के महामाया चैक निवासी सुखदेव अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल की भोपाल की हमीदिया अस्पताल एक दिन पहले मौत हो गई थी । अमित का अंतिम संस्कार शनिवार को उनकी पत्नी वर्षा अग्रवाल ने भोपाल के छोला रोड के विश्राम घाट पर स्वयं अकेले अपने हाथों से किया था और शनिवार की रात में उनके देवर अमित ने प्राण त्याग दिए ।
सुखदेव अग्रवाल के बडे पुत्र अमित के बाद छोटे पुत्र सुमित अग्रवाल की भी इलाज के दौरान कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई । । क्योंकि उन्हें जब भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उसी प्रकार के लक्षण थे। कोरोना वायरस से पीडितों में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से शहर में हडकंप मच गया है ।

सुमित अग्रवाल की पत्नी दोनों की देखरेख करने के लिए साथ में गई थी, तो वो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। जिन्हें भोपाल के ही चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

आज सुबह मृतकों के पिता सुखदेव अग्रवाल एवं उनकी पत्नी को भोपाल ले जाकर एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है । कोरोना वायरस से पीडित 25 मरीजों में अभी 9 पॉजिटिव मरीज भोपाल में ओर 16 पॉजिटिव मरीज जिला चिकित्सालय रायसेन में भर्ती हैं ।

जिला मुख्यालय स्थित महामाया चैक निवासी सुखदेव अग्रवाल के दोनों पुत्र अमित अग्रवाल एवं सुमित अग्रवाल टिफिन सेंटर चलाते थे और कोरोना वायरस के आईसोलेशन केंद्रों सहित ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मचारियों को टिफिन से खाना सप्लाई करते थे ।
अचानक दोनों भाई के बीमारी होने उन्हें एक सप्ताह पूर्व ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था ।
रायसेन के लोगों ने आसपास के सभी लोगों को सैनिटाइज कराएं और उनका इलाज जारी रखें तो ऐसी स्थिति नहीं होगी। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा का कहना है कि जिला चिकित्सालय से हमीदिया अस्पताल गए दोनों भाइयों अमित की दो दिन पूर्व ओर बीती रात सुमित की कोरोना से मौत गई है , दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुमित की पत्नी चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं और उनके मम्मी -पापा को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
पिता सुखदेव अग्रवाल को सुगर की पुरानी बीमारी है । इस समय उनकी हालात भी गम्भीर बनी हुई है । परिवार के सभी सदस्यों एवं पडोसियों को भी होम क्वारेंटाईन किया जा रहा है ।

जिले में 26 कोरोना पीडितों में से यह दूसरी मौत हैं । इसकी पुष्टि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *