ग्वालियर। विश्व हिन्दू परिषद की साध्वी परिषद की केन्द्रीय मंत्री और कागशिला पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर वैष्णवी प्रज्ञा भारती का मानना है कि विभिन्न मामलों को लेकर आरोपों से घिरे तथाकथित बाबाओं का पैसा समाज और राष्ट्रहित में सरकार को जप्त कर लेना चाहिये, क्योंकि यह पैसा जनता का ही हैं। साध्वी प्रज्ञा भारती ने यह भी कहा कि महिलाओं को ऐसे ढोंगी बाबाओं से बचना चाहिए, उन्हें ज्यादा ही भक्ति व गुरू बनाने का शौक हैं तो महिलाओं को महिला गुरू ही बनाना चाहिये।
साध्वी प्रज्ञा भारती ने मंगलवार को चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राजनीतिज्ञ वोट वाले बाबाओं को ही अपना आंका समझ बैठे है और पिछले दिनों इन बाबाओं के जो कारनामें देश के समक्ष आये है, उनसे इन बाबाओं की सारी कलई खुल गई है, वहीं लोगों की धार्मिक निष्ठा को भी गहरा आघात लगा है। अतः ऐसे ढोंगी और फर्जी बाबाओं से भक्तों को बचना होगा, जिनका चाल चरित्र और चेहरा अलग है। साध्वी ने कहा कि राजनेता व सरकारें इन बाबाओं के यहां लगने वाली भीड़ से प्रभावित हो जाते है, जिसके कारण ही यह तथाकथित बाबा अपने आपको सरकार से उपर समझने लगते है।
साध्वी ने कहा कि वह स्वयं दावे से कह सकती है कि ऐसे ढोंगी बाबा साधु नहीं है और इन्होंने जो कर्म किये है, वह इनकी सजा भी भुगतेंगे। साध्वी प्रज्ञा भारती ने आज देश की भोली जनता ऐसे साधु बाबाओं के साधनों से प्रभावित हो जाती हैं, जबकि साधना से प्रभावित होना चाहिये। वैसे भी सच्चे संत को यह बताना नहीं पड़ता कि वह संत है। सन्यासी संत कोई जींस आर फिल्मों वाले नहीं होते।
साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि यदि कोई महिला वास्तव में धर्म का कार्य करना चाहती है तो उसे महिला संत साध्वियों की शरण में जाकर ही उन्हें अपना गुरू बनाना चाहिये। साधु को हमेशा समाज सुधार व सेवा कार्य में लगे रहना चाहिये। साध्वी प्रज्ञा भारती का यह भी कहना है कि जो साधु डेरे आदि का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह साधु नहीं राजनीतिज्ञ है और अपने बुरे कार्य छुपाने के लिए राजनीतिज्ञों का सहारा ले रहे है।
साध्वी ने कहा कि राजनीति में धर्म हो तो यह ही उचित है, लेकिन राममंदिर के सवाल पर कहा कि राममंदिर का निर्माण दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती, 2018 में संत समाज मंदिर निर्माण के लिए पहल करेगा। साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि अब तो मुस्लिम भाई भी मंदिर के समर्थन में आ गये हैं, क्योंकि हम मक्का में तो मंदिर नहीं बना रहे, राम जन्म भूमि पर ही भगवान श्री रामलला का मंदिर बना रहे हैं।
साध्वी ने यह भी कहा कि राममंदिर निर्माण के जितने मुस्लिम विरोधी नहीं है उससे ज्यादा हिंदू भी विरोधी हैं, जो अपने आराध्य के मंदिर का विरोध करें, वह तो धर्म विरोधी ही कहलायेगा।
गौ हत्या केवल गौ पालन से रूकेगी
साध्वी प्रज्ञा भारती का कहना है कि गौ हत्या केवल गौ पालन से रूकेगी, क्योंकि गौ सेवा के नाम पर तो राजनीति ही चलती रहेगी। भारती ने कहा कि गौ हत्या पर सरकारें नहीं केवल जनता जर्नादन ही रोक लगा सकती है जरूरत है उन्हें जागरण करने की। लोगों को गौ पालन शुरू कर देना चाहिये, जब प्रत्येक व्यक्ति गौ पालेगा, तभी गौ हत्या रूक सकेगी।