भोपाल.  5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश में भी जबर्दस्त उत्साह है. बीजेपी और कांग्रेस ने 4 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी की है. वहीं राज्य सरकार ने भी अब सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर दीप जलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. राज्य सरकार के जारी आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी मंदिरों मैं 4 से 5 अगस्त को मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे, साथ ही राम धुन सुनाई जाएगी. मंदिरों में सुंदरकांड के रिकॉर्ड बजाने की भी अनुमति होगी. मंदिर के पुजारियों ने इस मामले में अनुमति मांगी थी, जिसके बाद सरकार ने निर्देश जारी किए हैं.

राज्य शासन ने इस आदेश के साथ कहा है कि सरकारी रखरखाव वाले मंदिरों में शर्तों के आधार पर अनुमति दी जाएगी. मंदिरों को इस मद में कोई अनुदान नहीं मिलेगा. सुंदरकांड पाठ, दीप जलाने और रामधुन के दौरान COVID-19 संक्रमण से सावधानी के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. शिवराज सरकार के अध्यात्म विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी किया है. दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है. जिन शहरों में टोटल लॉकडाउन है, वहां पर मंदिरों को भी बंद रखा गया है. लेकिन अब राज्य सरकार ने उन सभी मंदिरों में रामधुन बजाने और दिया जलाने की अनुमति जारी की है, जो अनुमति लेकर इस तरीके का आयोजन करना चाहते हैं.

दरअसल 5 अगस्त को पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले बीजेपी की कोशिश है कि पूरे प्रदेश में माहौल राममय कर दिया जाए. इसके लिए बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 4 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है. साथ ही बीजेपी ने लोगों से यह भी अपील की है कि अपने घरों में 4 अगस्त को दीपक जलाएं. यही कारण है कि अध्यात्म विभाग ने राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में आध्यात्मिक सुख की अनुभूति कराने के लिए मंदिरों में राम धुन बजाई जाने की अनुमति जारी करने का फैसला किया है.

राम नाम की सियासत को लेकर प्रदेश में कांग्रेस भी बीजेपी से पीछे नहीं रहना चाहती है. इसलिए 4 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनके सरकारी निवास पर होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ में कमलनाथ के परिवार और कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. सुबह 11 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *