सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना पुलिस ने एक ही रात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सहित दो घरों में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली घटना का खुलासा करते हुए इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकरने ने कल यहां बताया कि गत 21-22 जून की दरम्यानी रात रहली थाना क्षेत्र के ग्राम पटना बुजुर्ग में अज्ञात आरोपियों द्वारा भाजपा नेता कृष्णकुमार कुर्मी के घर में घुसकर डकैती डाली थी।
इस दौरान आरोपियों ने कृष्णकुमार और उसके परिजनों से लाठी एवं कुल्हाडी से मारपीट की गई।जिसमें कृष्णकुमार की पत्नि रामवती की मौत हो गई थी जबकि उसकी मॉ कुसुमरानी, भाई जगदीश एवं भतीजी आरती घायल हो गई थी।आरोपी घर से सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट ले गए थे।
इसी रात आरोपियों ने कुछ दूर स्थित ग्राम समनापुर में भी लट्टू कुर्मी के घर को निशाना बनाकर उसके पति बैजनाथ और मॉ के साथ मारपीट जेवरात औ नगदी लूट लिये।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम के लगातार प्रयासों से संदिग्ध आरोपियों के बारे में मालूम चला।पुलिस दल ने आरोपी दानिश और मिथुन को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ 13 मील पर स्थित डेरे पर एकत्र हुए जहां से आटो के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे थे।
आरोपी मिथुन कुचबंदिया अपने एक साथी के साथ आटो में पांच तिराहा पर निगरानी के लिए खडा रहा और चार आरोपियों ने कृष्णकुमार के घर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों से दस चांदी के सिक्के, पायल और चांदी के घुंघरू बरामद किए गए है।