जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दिन में लॉकडाउन शिथिल कर दिया गया है, लेकिन रात 9 बजे के बाद लॉकडाउन के बाद लोगों को घर पर ही रहना है। पर लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने ऐसे लापरवाह लोगों को अब संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार की रात कलेक्टर ने बयान जारी किया।
कलेक्टर ने पूर्व में जारी आदेश का हवाला देकर कहा है कि रात 9 बजे सभी बाजार, दुकान बंद की जाना है। बावजूद इसके बहुत से लोग सड़कों पर बिना काम के घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों की जांच मौके पर ही की जाएगी और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में 14 दिनों के लिए भेजा जाएगा। 14 दिन बाद ही उनकी छुट्टी होगी। इसमें उन्होंने लोगों से रात में अपने घरों में रहने की अपील की है, क्योंकि पूल सैंपलिंग के दौरान भी कुछ लोगों को इसी तरह घर की जगह संस्थागत यानी सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
रात 9 बजे के बाद सिर्फ अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों, राजस्व, पुलिस, होमगार्ड या सरकारी कार्यालयों के अनुमति वाले कर्मचारी, सामाजिक संगठन के अधिकृत स्वयंसेवक, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग ही आवाजाही कर सकेंगे। इनके अलावा किसी भी सामान्य व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना है।