भोपाल ! मध्यप्रदेश के आयकर महानिदेशक .अन्वेषण. अमरेंद्र कुमार तिवारी ने आज कहा कि विभाग के छापे की जद मे आए भारतीय प्रशासनिक सेवा .आईएएस. के अधिकारी डा राजेश राजौरा के ठिकानो से जब्त दस्तावेजो के आधार पर लगभग एक करोड 25 लाख रूपयो की अघोषित आय उजागर हुयी थी जिस पर लगभग 40 लाख रूपए कर बनता है।
श्री तिवारी ने यहां बताया कि यह कर वसूलने के लिए विभाग नियम.कायदो के तहत कार्रवाई करेगा। उन्होने इस बात से इंकार किया कि आयकर विभाग किसी दुर्भावना के कारण कोई कार्रवाई करता है।
डा राजौरा के निवास पर लगभग पांच वर्ष पहले छापे की कार्रवाई की गयी थी और उस समय वह राज्य के गृह सचिव के पद पर पदस्थ थे। उन्होने इस कार्रवाई को उच्च न्यायालय मे चुनौती दी थी और हाल मे न्यायालय ने छापे की कार्रवाई को रद्द करने के निर्देश दिए है। इसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है।
श्री तिवारी ने उच्च न्यायालय के फैसले के संबंध मे कहा कि विभाग इस संबंध मे कानूनी राय ले रहा है और उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।