ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मिहोना से राजस्थान के बांसवाडा से बहला फुसलाकर लाई गई युवती को अपने घर में बंधक बनाकर उसका यौन शोषण कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। इस मामले का मुख्य आरोपी पार्षद का पुत्र भाग गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के मिहोना के वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा पार्षद धर्मपाल कुशवाह का पुत्र गंगे कुशवाह 20 वर्ष जो राजस्थान के बांसवाडा में पानीपुडी का ठेला लगाकर अपनी जीविका चला रहा था। वहां उसकी मुलाकात एक 15 वर्षीय युवती से हो गई। गंगे मौका पाकर करीव 7 माह पहले युवती को अपने साथ भगा लाया और इधर-उधर रहने के बाद एक पखबाडे पहले वह युवती को लेकर अपने घर मिहोना आया था। युवती को घर के एक कमरे में बंधक बनाकर उसे यातनाएं दे रहा था। युवती के 2 माह का गर्भ था।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिहोना पुलिस ने भाजपा पार्षद धर्मपाल कुशवाह के घर कल छापा मारकर राजस्थान के बांसवाडा से बहला फुसलाकर लाई गई 15 वर्षीय युवती को बरामद कर लिया है। युवती का मेडीकल परीक्षण कराया गया तो उसके पेट में 2 माह का गर्भ है। मिहोना पुलिस ने भाजपा पार्षद धर्मपाल कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी गंगे कुशवाह फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। युवती को बाल कल्याण समिति को सौंप कर उसके माता-पिता को सूचना दे दी गई है। राजस्थान के बांसवाडा में युवती के गुमशुदी का मामला दर्ज है।
युवती ने पुलिस को बताया कि गंगे उसे अपने साथ ले आया और उसे कई जगह कमरे में बंधक बनाकर रखा। जब वह घर से बाहर जाता था तो उसे रस्सी से बांधकर डाल जाता था। उसे अपने घर में भी बांधकर रखा जाता था। उसके साथ जबरन कुकर्म किया जाता था। इससे वह गर्भवती हो गई। युवती ने बताया कि गंगे और उसके परिजन उसका गर्भपात कराकर उसे और कहीं बेचने की फिराक में थे। आसपास के लोगों को इस बात की किसी तरह जानकारी लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी और मैं बिकने से बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *