इंदौर ! नगरीय निकायों में टैक्स की कम वसूली को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पंचायत अध्यक्षों व अफसरों को टिप्स दिए। इसके लिए उन्होंने रामायण का एक प्रसंग सुनाया। वे बोले-जब भगवान राम वनवास पर जा रहे थे तो भरत राजगद्दी पर बैठना नहीं चाहते थे। प्रभु राम से मिलकर उन्होंने निशानी मांगी। भगवान ने उन्हें अपनी खडाऊ दे दी। चाहते तो वे धनुष दे सकते थे, कोई वा दे देते, लेकिन उन्होंने खडाऊ क्यों दी? आशय यह है कि राजपाट चलाना हो तो जूता दिखाना चाहिए।
आप उसे चलाएं नहीं, लेकिन दिखाएं जरूर। प्रतीकात्मक तौर पर सख्ती से अतिक्रमण हटाएं और वसूली करें तो दूसरों पर भी कार्रवाई का डर बना रहेगा। आनंदमोहन माथुर समागृह में बुधवार को हुई संभागीय बैठक में नगर निगम महापौर व नगरीय निकायों के अध्यक्षों को बुलाया गया था। उनसे सफाई, पेयजल व अधोसरंचना विकास के कार्यो की जानकारी ली गई।
बैठक में प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने भी कम वसूली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर सालभर में जितनी तनख्वाह ले लेते हैं, उतनी सालभर में वसूली भी नहीं कर पाते। ऐसे अफसर निकायों का पेट खा रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि यदि टैक्स कम वसूला गया तो सीएमओ को दंडित किया जाएगा।