भोपाल। मध्य प्रदेश में बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विधायक के भाई की रिपोर्ट 3 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। रविवार को परिवार के दूसरे सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि यह वहीं निर्दलीय विधायक हैं, जो MP के सियासी ड्रामे के बीच बेंगलुरु में थे। और कुछ दिन बाद खुद ही लौट आए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे बेंगलुरु से लौटने से रोका जा रहा है।
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक के परिवार में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। रविवार को बुरहानपुर में 16 नए मरीज मिले थे, जिसमें 3 विधायक के परिवार के ही थे। स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार विधायक के भाई के बाद उनकी बहू, भतीजा और सवा साल के पोता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है।
वहीं, सवाल है कि विधायक के परिवार के लोग इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैसे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। बुरहानपुर में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 34 है, जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। संक्रमित लोगों में पूर्व पार्षद और उसके परिवार के 10 लोग है। साथ ही 2 डॉक्टर भी संक्रमण के शिकार हैं। जिन इलाकों में संक्रमित लोग हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।