भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जामनगर और अमरेली के बीच खेले गए टी20 मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। जामनगर की तरफ से खेल रहे जडेजा ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़े और केवल 69 गेंदो पर 154 रन बना दिए। रवींद्र जडेजा द्वारा बनाए गए रनों की मदद से जामनगर टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए। जडेजा ने दसवें ओवर में रन बनाना शुरु किया और 15वें ओवर में उन्होंने छह बोलों पर 6 छक्के जड़ दिए। अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए जडेजा ने 10 छक्के और 15 चौकों की मदद से 154 रन बना दिए।
वहीं जामनगर ने अपनी प्रतिद्वंदवी टीम अमरेली के सामने 240 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम के खिलाड़ी पूरा नहीं कर पाए और टीम 5 विकेट खोकर 118 रनों पर ही सिमट गई। विशाल वसोया ने 36 रन बनाए जबकि निलाम वाम्जा केवल 32 रन ही बना पाए। जामनगर के लिए गेंदबाज महेंद्र जेठवा ने कमाल करके दिखाया। महेंद्र ने 4 ओवरों में छह रन देकर अमरेली टीम के तीन विकेठ चटकाए। जडेजा द्वारा बनाए गए रनों की मदद से जामनगर 121 रनों से मैच को जीतने में कामयाब हुआ और उन्होंने अपने खाते में चार प्वाइंट भी जमा कर लिए।