दतिया । रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली दौज के अवसर पर 20 से 22 अक्टूबर तक तीन दिवसीय लख्खी मेले के आयोजन की जिला प्रशासन दतिया द्वारा व्यापक तैयारियां की है। जिसमें ग्वालियर जिला प्रशासन का भी सहयोग रहेगा।
संभागायुक्तएसएन रूपला ने आईजी चंबल संभाग उमेश जोगा के साथ रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर मेले से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जिला दतिया मदन कुमार, कलेक्टर ग्वालियर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक दतिया मंयक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर डाॅ. आशीष, अपर कलेक्टर दतिया आशीष कुमार गुप्ता तथा दोनो जिले के राजस्व पुलिस अधिकारियांे के अलावा मेला से जुड़े एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त चंबल संभागएसएन रूपला द्वारा दल-बल सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि माता रतनगढ़ मेला को व्यवस्थित और भलीभांति सम्पन कराना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी चाहे वह ग्वालियर के हो या दतिया के वह समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य कर मेला सम्पन्न कराए। सर्वप्रथम उन्होंने पार्किग स्थल देखे। ग्वालियर की ओर से तीन स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर लाईट, पेयजल, आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था पर विशेष गौर किया। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुआंें को दर्शन में परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कुंअर बाबा मंदिर पहुंचकर व्यवस्थायें देखी और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने श्रृद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग का भी निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बेरीकेटिंग, आने-जाने के रास्ते, आवागमन के रास्ते पार्किंग आदि के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड व संकेत जरूर लिखायें। कलेक्टर ग्वालियर व पुलिस अधीक्षक द्वारा दतिया के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मेले की व्यवस्था के लिए बनाए गए 40 सेक्टर के समन्वय के संबंध में बातचीत की।
संयुक्त समन्वय बैठक में एसडीएम दतिया क्षितिज सिंघल, एडीशनल एसपी दतिया सुरेन्द्र सिंह गौर, एडीशनल एसपी ग्वालियर राजेश त्रिपाठी, एसडीएम ग्वालियर एचबी शर्मा, एसडीएम सेवढ़ा अशोक सिंह चैहान, एसडीएम भाण्ड़ेर रमेश वंशकार, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार इन्दरगढ़ अशोक अवस्थी के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया, ग्वालियर, ईई पीडब्लूडी दतिया, ग्वालियर, एसडीओपी सेवढ़ा कैलाश डांडे सहित मेला कार्य में तैनात प्राध्यापकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व मेला से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।