सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में प्रेम त्रिकोण का एक मामला सामने आया है। एक युवती शादी के बाद अपने पति के साथ 4 महीने तक रही। रक्षाबंधन में अपने मायके गई और वहां से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती के प्रेमी ने ही मंदिर में शादी करवाई थी।
दरअसल, जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में एक पत्नी अपने पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। अब पति थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लिखवाने पहुंचा है। पीड़ित पति के अनुसार, चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी, लेकिन जब मैं उसे लेने गया तो पता चला कि वह अपने प्रेमी संग भाग गई है। वह अपने साथ एक लाख रुपये के जेवर भी ले गई थी।
युवक रायसेन जिले का रहने वाला है। पीड़ित का नाम लीलाधर अहिरवार है। लीलाधर के अनुसार, उसकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। चार महीने पहले उसने गौरझामर थाना क्षेत्र के चौपड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय महिला से शादी की थी। यह शादी वहीं के एक पंडित परमानंद ने कराई थी।
लॉकडाउन के समय कानूनी बंदिशें होने की वजह से कुछ लोगों की मौजूदगी में वनदेवी मंदिर में शादी हुई। इसके बाद पत्नी को लेकर टेकापार आ गया। वहां वह चार महीने तक रही, फिर रक्षाबंधन आने पर वह अपनी मौसी के साथ मायके आ गई। रक्षाबंधन के बहुत दिन बाद जब लौटकर नहीं आई तो रविवार को पति उसे लेने पहुंचा, लेकिन उसकी पत्नी उसे गांव में नहीं मिली।
लड़की की मौसी ने लीलाधर को बताया कि विवाह कराने वाला परमानंद उसका प्रेमी था, वह उसके साथ वह भाग गई। पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी उसके यहां से एक लाख रुपये के जेवर लेकर आई थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।