चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (50) को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया। सजा का एलान 28 अगस्त को होगा। फैसले के बाद हरियाणा पुलिस ने राम रहीम को कस्टडी में ले लिया। कार्यवाही के दौरान केवल 7 लोग कोर्ट के भीतर मौजूद रहे।
फैसला आने के बाद डेरा सपोर्टर्स ने पंजाब, हरियाणा में हिंसा की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी थी। इसके बाद सीबीआई ने जांच की। 15 साल बाद मामले में फैसला आया। मामले में हरियाणा के 12 जिलों में तनाव है। फैसले के पहले हाईकोर्ट ने सेना-पुलिस को फ्री हैंड दिया। साथ ही कहा कि जो भी बवाल करे तो सख्ती बरतें।