भोपाल । 33 हत्याओं के आरोपित आदेश खांबरा को लेकर एसआईटी भोपाल वापस आ गई। रिमांड पर लेने के बाद उसे यूपी, ग्वालियर, मालनपुर, भिंड के फूफ तक ले जाया गया, जहां ड्राइवरों की हत्या कर शव फेंके थे। उसने घटनास्थल को पहचान लिया। इधर, सोमवार को आदेश के साथी तुकाराम बंजारा को रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। उड़ीसा में ट्रक और क्लीनरों की हत्या करने के घटनास्थल की पहचान के लिए तुकाराम को उड़ीसा ले जाया गया था। उसने कुछ घटनास्थल को पहुंचान लिया, लेकिन कुछ को नहीं पहचान पाया।
पुलिस को दो लाश नहीं मिलीं
आदेश को लेकर पुलिस ग्वालियर पहुंची, जहां से भिंड के मालनपुर, गोहद, भिंड, फिर फूफ होते हुए यूपी के सिरसागंज तक गई। उसने ज्यादातर घटनास्थल पहचान लिए हैं। हालांकि पुलिस को गोविंदपुरा गेट से गायब ट्रक चालक और 11 मील से गायब ट्रक चालक की लाश नहीं मिली है। इनकी पूर्व में हत्या करने की बात आदेश कबूल कर चुका है। वहीं मिसरोद पुलिस ने शक्कर के ट्रक को लूट कर फरार होने के मामले में जयकरण को 20 सितंबर तक फिर रिमांड पर लिया है।