ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के ग्राम जमुंहा से एक युवक के अपहरण हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के परिजन से दो लाख रुपए की फिरौती मांग की है। फिरौती नहीं मिलने और पुलिस को सूचना देने पर युवक को मार डालने की धमकी दी गई है।
भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के ग्राम जमुंहा निवासी देवेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई कोक सिंह 20 वर्ष को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। कोकसिंह 13 सितंबर को गांव से डॉक्टर को दिखाकर दवा लेने लहार आया था, लेकिन वह वापस गांव नहीं पहुंचे। देवेन्द्र सिंह ने अपने भाई की गुमशुदी की रिपोर्ट लहार थाने में दर्ज कराई। कल किसी अज्ञात व्यक्ति ने देवेन्द्र सिंह के मोबाईल पर कॉल कर के बताया कि तुम्हारे भाई कोकसिंह का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के रूप में बदमाशों ने दो लाख रुपए की मांग की है।
एडीशनल एसपी राजेन्द्र वर्मा ने आज यहां बताया कि अपहृत के छोटे भाई देवेन्द्र की रिपोर्ट पर लहार थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि कोकसिंह का किसी स्थानीय बदमाशों के गिरोह ने अपहरण किया है।