इस्लामाबाद: भारत द्वारा न्यूयार्क में वार्ता का प्रस्ताव ठुकराने से खिसियाई पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को कहा कि वह ‘‘युद्ध के लिए तैयार’’ है लेकिन उसने अपने लोगों के हित में शांति के रास्ते पर चलना पसंद किया है। पाकिस्तानी सेना की यह टिप्पणी भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान की प्रतिक्रिया में आई है।रावत ने कहा कि भारतीय जवानों की बर्बर हत्या का ‘‘बदला’’ लेने के लिए ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जरूरत है।
डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, दुनिया टीवी को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और ‘‘हम शांति के लिए कीमत जानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शांति के लिए पाकिस्तान की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। युद्ध तब थोपा जाता है जब आप उसके लिए तैयार नहीं होते लेकिन हम परमाणु संपन्न देश हैं और इसके लिए तैयार हैं।’’