दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र का स्थानीय गायत्री गार्डन में यादव समाज द्वारा समारोह पूर्वक नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान यादव समाज के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने जनसम्पर्क मंत्री द्वारा यादव समाज के विकास एवं तरक्की के लिए किए गए कार्यो का उल्लेख किया। श्री मुकेश यादव ने कहा कि जनसम्पर्क मंत्री के सहयोग से 50 लाख लागत की यादव समाज की तीन मंजिला धर्मशाला बन रही है। जबकि एक सामुदायिक भवन पहले ही बन चुका है। कार्यक्रम का आयोजन रामकिशोर यादव मास्टर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक राजेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा फागो की प्रस्तुति दी।
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया के विकास के लिए कृत संकल्पित हूॅ। दिन रात मेहनत कर विकास कार्य में लगा रहता हूॅ। यादव समाज के जो भी लोग मेरे पास अपना दुख दर्द या समस्या लेकर आते है। मैं उनकी समस्या प्राथमिकता से निपटाता हूॅ। उन्होंने कहा कि यादव समाज लगनशील, सक्षम और विकासशील समाज है। समाज संगठित होकर तरक्की करे हम हर कदम पर आपके साथ है। कार्यक्रम के दौरान बालू सर, मुकेश यादव, जगदीश सिंह यादव, बृजेश यादव, सतीश यादव, रामकिशोर यादव व उनकी पत्नि श्रीमती प्रभा यादव, देवदत्त शास्त्री, हरीओम सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के लिए जनसम्पर्क मंत्री द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया। इस अवसर पर यादव समाज के ग्रामीण व दतिया शहर से आए नागरिकजन उपस्थित रहे।