इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर हाईकोर्ट तिराहे के पास ट्रैफिक सिपाही रणजीत द्वारा सोमवार को ऑटो चालक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को ऑटो चालकों का गुस्सा फूट पडा। साथी के साथ मारपीट को लेकर गुस्साए चालकों ने सुबह ट्रैफिक थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और सिपाही को तत्कान निलंबित करने की मांग की। उन्हांेने पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि खुद को बचाने के लिए सिपाही ने ड्राइवर पर झूठे आरोप लगाए हैं। यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सडक पर एक भी रिक्शा, मैजिक और वैन नहीं दौडेंगी। वहीं हम उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इंदौर ऑटो-रिक्शा चालक महासंघ के राजेश बिडकर का कहना है कि सिपाही रणजीत ने हमारे ऑटो चालक को लात-घूंसों से पीटा। हमने सिपाही के निलंबन की मांग की है। हम इसलिए यहां आए थे कि आने वाले समय में फिर कोई आम ड्राइवर नहीं पीटा जाए। हमने कोई ज्ञापन नहीं दिया। क्योंकि वीडियो तो वायरल हुए ही हैं। उसके अलावा चौराहे पर 12 कैमरे लगे हैं। आपके पास खुद के प्रमाण हैं। रणजीत ने ऑटो ड्राइवर पर आरोप लगाया कि उसने शराब पी रखी थी, 6 बच्चे ऑटो पर बिठाकर चल रहा था। टक्कर मारी, पैर पर गाडी चढाई। हम आमने-सामने बात करने आए तो मौके से क्यों भाग गया। उसने खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं। शहर की जनता ने उसे करोडपति तक पहुंचाया था, ड्राइवर उसे सडकपति बनाकर रख देंगे। तीन दिन का समय कार्रवाई के लिए मांगा गया है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वैन, मैजिक सहित अन्य गाडियां सडक पर नहीं दौडेंगी। पीडित ड्राइवर सोमवार शाम 7 बजे घर से गायब है। ये लोग सादा वर्दी मंे उसके घर पहुंचे थे और अपने तरीके से उसे समझाया था। इसके बाद वह कहीं चला गया है। अब पुलिस ड्राइवर को खोजकर लाएं और आवेदन लेकर आरक्षक को निलंबित करें। हमारी मांग नहीं मानी तो बडा आंदोलन किया जाएगा।

घटना इंदौर के हाईकोर्ट तिराहे पर सोमवार 11.30 बजे की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रणजीत ने एक ऑटो चालक को रोका। फिर उसके बाल नोंचकर उस पर चिल्लाना शुरू किया। फिर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ऑटो चालक हाथ जोडकर माफी मांगता रहा। इस मामले पर डांसिंग कॉप के नाम से फेमस रणजीत का कहना है कि चालक ने दो गाडियों को टक्कर मारने के बाद मेरे पैर पर ऑटो चढा दिया था। गुस्से में आकर पीटा है। शाम को ट्रैफिक थाने पर इसकी शिकायत भी की। उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी वीडियो बनाया है वह अधूरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *