इंदौर। शहर के चार चौराहों पर सप्ताह में एक दिन पांच रुपए में जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार दिया जाएगा। सभ्य सोच फाउंडेशन द्वारा 10 फरवरी को वसंत पंचमी पर कालानी नगर, चोइथराम मंडी, पालदा स्थित औद्योगिक क्षेत्र और नंदानगर चौराहे पर इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद देश के 20 अन्य शहरों में भी इस ‘फ्रेश सोच फ्रेश फूड’ के सफर की शुरुआत की जाएगी।

फाउंडेशन के पारुल जैन के मुताबिक खाने के एक पैकेट की लागत 50 रुपए है, जिसे हम पांच रुपए में उपलब्ध कराएंगे। सप्ताह में एक दिन एक स्थान पर शुरुआत में 100 पैकेट बांटने का लक्ष्य है। इसमें सहयोग करने के लिए हमारे पास देशभर में दो हजार लोगों की टीम है, जबकि शहर के 150 लोग भी इससे जुड़े हैं। फाउंडेशन की विजया जैन का कहना है कि इस अनोखी पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। इसमें सब्जी-रोटी, दाल-चावल, सलाद सुव्यवस्थित पैकिंग में रहेगा।

फाउंडेशन के मुताबिक संस्था का टारगेट है कि हम्माल, रिक्शा चालक, बेलदार, मजदूर, फैक्टरियों के कर्मचारियों तक खाना पहुंचे। जरूरतमंदों की पहचान के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुपर बारकोड जनरेट होगा, इससे पता चल सकेगा कि वास्तव में जो खाना ले रहा है, वह जरूरतमंद है भी या नहीं और इसे मोबाइल ऐप के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

इंदौर के बाद अहमदाबाद, सूरत, गुना, जयपुर, वडोदरा, रायपुर, लखनऊ, मुंबई, कोटा, जोधपुर आदि शहरों में अप्रैल से जून के बीच यह कार्ययोजना शुरू की जाएगी। युवा टीम के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के लिए 10 फरवरी को आयोजन में अंकित जैन, नीलेश गोयल, सोमेन्द्र केलवा, राहुल भंडारी, बुद्धिप्रसाद शर्मा, अरुण जैन, संजय जैन आदि सहभागिता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *