नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता यशवंत सिन्हा ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाके से गुजरात के लोगों को बचाने के दावे पर गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पर स्पष्ट रूप से निशाना साधा। सिन्हा ने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता को हर किसी की चिंता करनी चाहिए न कि सिर्फ अपने राज्य के लोगों की। झारखंड के हजारीबाग से सांसद सिन्हा ने समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से कहा कि प्रकृतिक आपदा के बाद लोगों के बचाने को लेकर किसी को भी स्वयंभू दावेदार नहीं बनना चाहिए।
मोदी की तरफ स्पष्ट इशारा करते हुए सिन्हा ने कहा, “यदि कोई राष्ट्रीय नेता है तो उसे देश के हर हिस्से के हर किसी की चिंता करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि यदि वे झारखंड के किसी व्यक्ति को बचा रहे हों और उसके बाद का कोई व्यक्ति बंगाली या किसी दूसरे राज्य का व्यक्ति हो तो वे उसे उसके भाग्य भरोसे नहीं छोड़ देंगे।