संयुक्त राष्ट्र। यरुशलम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने के बाद हिंसा भड़की हुई है और प्रदर्शनों का दौरा जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ट्रंप के इस निर्णय से किनारा कर लिया है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति इस फैसले को लेकर अकेले पड़ गए हैं।
बता दें कि ट्रंप के फैसले के बाद संयुक्त राष्ट्र के 15 सदस्यों ने आपात बैठक करते हुए इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। बैठक के बाद पांच यूरोपीय देशों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि यरुशलम का स्टेटस इजराइल और फलस्तीन के बीच वार्ता के बाद तय किया जाना चाहिए।
बयान में कहा गया है कि यूनियन इस मुद्दे पर एकमत है। हमारा मानना है कि इस विवाद का वास्तविक समाधान यह होगा कि यरुशलम को इजराइल और फलस्तीन दोनों की राजधानी बनाने में है।
वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप के कदम का बचाव करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र जो कर रहा है वो इजराइल के प्रति विरोधभाव है। हेली ने कहा कि सालों से संयुक्त राष्ट्र इजराइल के प्रति विरोधी भाव दिखाता आ रहा है।