अडेन। अमेरिकी ड्रोन यमन में लगातार अतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। यमन के मध्य में स्थित अल बायदा प्रांत में गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में यमन स्थित अलकायदा इकाई के पांच आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी ड्रोन ने आतंकवादियों के वाहन पर हमले किए।
सुरक्षा सूत्रों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया, ‘ड्रोन ने अलकायदा ग्रुप के वाहन को निशाना बनाया। अल बायदा प्रांत के शारकान इलाके में हुए इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी हवाई हमला खास तौर पर अलकायदा आतंकवादियों को निशाने पर लेने के लिए किया गया। ये आतंकवादी आदिवासी इलाके में स्थित अपने छिपने के स्थान पर जा रहे थे।’
यह हमला दो दिन पहले शुरू हुए अमेरिका के उस अभियान का हिस्सा हैं, जिनके तहत अमेरिका ने अलकायदा और आईएस आतंकवादियों के छिपने के इलाकों को निशाना बनाना शुरू किया है।