ग्वालियर। रावतपुरा में 18 से 26 अप्रैल तक लगने वाले सामाजिक कुंभ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ संत समागम के लिये 108 कुंडीय अनूठी यज्ञशाला भी बनाई गई है, जहां प्रतिदिन यज्ञ की आहूतियां दी जायेंगी।
यज्ञशाला को बनाने के लिए इलाहाबाद से आये विशेषज्ञों ने पं. दुर्गेश जी के निर्देशन में इसे बनाया है। यज्ञशाला में बनारस से आये 400 आचार्य व पुरोहित पूजापाठ नियमित रूप से संपन्न करायेंगे। पं. रमाकांत व्यास एवं भाजपा नेता सतीश सिकरवार ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन लोक कल्याण के लिये हो रहा है।