भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 से 23 जून तक चीन यात्रा पर रहेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल डिपार्टमेंट सेंटर कमेटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और 11 सदस्यों का शिष्ट-मंडल भी रहेगा।
एक्सचेंज प्रोग्राम का उद्देश्य विकास के लिए चीन और भारत के बीच भागीदारी को बढ़ाना है। इस अवसर का लाभ लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में उपलब्ध अवसरों और सुविधाओं से चीन के व्यवसाइयों और निवेशकों को अवगत करवाया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री चीन के नेताओं और अधिकारियों से भी मिलेंगे और निवेशकों को इसी वर्ष इन्दौर में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और विभिन्न उद्योगों मुख्य रूप से ऊर्जा, टेक्सटाइल, अक्षय ऊर्जा, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनमें ट्राइडेंट समूह के अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता, विनीत मित्तल- अभिनव मयंक वेलस्पन एनर्जी, एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के धीरज सलूजा, नाहर ग्रुप के कमल ओसवाल, एलटी फूड्स के अश्विनी अरोड़ा, वर्धमान के नीरज जैन, हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट के रतुल पुरी, उजास ऊर्जा के विकल्प मून्द्रा, इको एन्ट्री लिमिटेड के हरीश भोजवानी, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के एस.के. मिश्रा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *