भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की बुधवार को दिल खोलकर सराहना की और मोदी को देश के लिए ईश्वर का उपहार बताया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशाला समापन करते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले दो वर्षो में हर वर्ग की प्रगति के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गईं, जिनका सुफल देखने को मिल रहा है और उससे जहां समाज में नया उत्साह दिखाई देती है। वहीं दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व की सम्मान के साथ चर्चा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी वास्तव में भारत के लिए भगवान का उपहार हैं, जिन्होंने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है। महंगाई को नियंत्रित करने के साथ देश की विकास की दर को शीर्ष पर पहुंचा दिया है और चीन भी भारत की विकास दर की बराबरी नहीं कर पाया।
उन्होंने कहा कि मोदी को विरासत में महंगाई, असुरक्षा और अनिर्णय के कारण लकवाग्रस्त व्यवस्था मिली थी, लेकिन उन्होंने दो वर्ष के अल्पकाल में 8़ 3 प्रतिशत महंगाई को पांच प्रतिशत पर ला दिया है और विकास दर को पांच प्रतिशत से 7़ 3 प्रतिशत के ऊपर पहुंचा दिया है।
प्रादेशिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद जब-जब भाजपा को जनता ने जनादेश के रूप में सत्ता सूत्र सौंपे हैं, तब-तब देश में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में तत्कालीन एनडीए सरकार ने सुदुर गांवों को जिला और मंडी मुख्यालयों से जोड़कर ग्रामीण अंचल की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। भारत को परमाणु शक्ति बनाकर विकसित देशों के समूह में लाकर खड़ा कर दिया।
कार्यशाला में 26 मई से लेकर दो जून तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और केंद्र तथा राज्य की जनोन्मुखी योजनाओं में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने का आह्वान किया गया। हितग्राही सम्मेलन आयोजित करने और एक जून को प्रदेश की सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन के साथ मुख्यमंत्री के संदेश के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी व सरकार की सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही योजनाओं की जानकारी देने का निश्चय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *