भोपाल ! केंद्रीय व्यापार और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मोदी के गुब्बारे की हवा निकल जाएगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय निर्माण संस्थान की आधारशिला रखने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा एक राजनीति दल है उस पर कोई टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है।

मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है, इसकी चिंता तो भाजपा के नेता ही कर रहे हैं हमारी सहानुभूति उनके साथ है।
गुजरात के विकास व औद्योगिकीकरण के सवाल पर शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं के आंकड़ों के हवाले पर कहा कि मोदी की ओर से जो दावे किए जाते हैं, वे झूठे हैं। मोदी गुजरात से बाहर आएंगे तो उनकी चर्चा होगी और इस गुब्बारे की हवा निकल जाएगी।
मोदी को लेकर कांग्रेस के भीतर मची हलचल के सवाल पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 137 वर्ष पुरानी पार्टी है, इसकी संस्कृति है, विचारधारा है और कुशल नेतृत्व है। वहीं दूसरी ओर मोदी हैं, जो राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर भी अहमदाबाद में समानांतर कार्यक्रम करते हैं। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में नकली लाल किले से संबोधित कर संतुष्ट होते हैं।
आगामी चुनाव विचारधारा, सरकार के प्रदर्शन को लेकर होगा और इसमें जनता का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को साथ मिलेगा और लगातार तीसरी बार संप्रग की सरकार बनेगी।
शर्मा ने भाजपा पर देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है, रुपये की कीमत गिरने पर खूब हल्ला मचाया गया मगर अब हालत सुधर रही है तो कोई चर्चा नहीं करता।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि संप्रग सरकार में राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जाती है। मध्य प्रदेश के लिए भी कई सौगातें दी हैं। इस राज्य में भरपूर संभावनाएं हैं, मगर इसके अनुरुप प्रयास नहीं हो रहे हैं। देश में निवेश व औद्योगिकरण की सूची में पहले 10 में भी राज्य के न होने का खुलासा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *