ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम अरेले का पुरा में मॉं ने अपनी 6 माह की बेटी को गोद में लेकर अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा ली जिससे मॉं-बेटी की मौत हो गई। मौत का कारण पति से किसी बात को लेकर विवाद बताया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वीके माहौर ने बताया कि अरेले का पुरा निवासी वीरेन्द्र सिंह नरवरिया का अपनी पत्नी श्रीमती वर्षा 22 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पति-पत्नी में आए दिन विवाद होने के कारण वह मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले ही वीरेन्द्र ससुराल जाकर वह अपनी पत्नी को वापस लाया था। कल फिर से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वर्षा ने अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में बिठाकर कैरोसिन डालकर आग लगा ली जिससे मॉं-बेटी की आग में जल जाने से मौत हो गई।
गोरमी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।