आगर मालवा। मध्यप्रदेश के जिले में पुलिस ने मैरिज गार्डन में अचानक छापा मारा तो उसमें 2 लडकियां 5 लडकों के साथ कुछ ज्यादा ही संदिग्ध अवस्था में पाई गई। मैरिज गार्डन के एक बंद कमरे में लडके और लडकियों की शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस ने लडकियों से पूछताछ कर छोड दिया है। 5 युवकों क ेखिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आगर मालवा की शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि छावनी रोड स्थित मैरिज गार्डन में जब शादी समारोह नहीं होते तब उसमें शराब और डांस बगैरहा के लिए उसे उपयोग किया जाता है। पुलिस ने रात्रि में छापा मारकर मैरिज गार्डन के एक बंद कमरे में 2 लडकियां व 5 लडके शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस सभी को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने दोनों लडकियों को छोड दिया। पुलिस ने पांचों लडकों का मेडीकल कराया तथा मामला दर्ज किया है।