नई दिल्ली: पंजाब के खिलाफ चेन्नई को बेशक 4 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये मैच महेंद्र सिंह धौनी के लिए यादगार बन गया। पंजाब ने सात विकेट पर 197 रन बनाए जबकि चेन्नई कप्तान धोनी के नाबाद 79 रन के बावजूद पांच विकेट पर 193 रन बना सकी। मैच भले ही किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता लेकिन मैच के हीरो धोनी रहे। मैच हारने के बाद भी सोशल मीडिया पर धोनी ट्रेंड करते रहे क्योंकि उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेलकर उनके फैन्स की तरफ से ट्विट किया गया कहा धोनी को रोकना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है
धोनी ने 44 गेंदों पर नाबाद 79 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। धोनी का आईपीएल के इतिहास में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। चेन्नई ने 19 वैन ओवर में 19 रन ठोके और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन मोहित शर्मा ने धोनी को लक्ष्य से पहले थाम लिया। धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा लेकिन तब तक बाजी हाथ से निकल चुकी थी। अम्बाती रायुडू ने 49 और रवींद्र जडेजा ने 19 रन बनाए।
धौनी के आइपीएल करियर की बाते करें तो अब तक उनके नाम पर कुल 162 मैच हैं जिसमें उन्होंने 3670 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.22 का है और स्ट्राइक रेट 136.88 का है। धौनी ने अाइपीएल में अब तक कुल 18 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने आइपीएल में अब तक 258 चौके, 162 छक्के लगाए हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 79 कैच और 30 स्टंप किए हैं।