ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर चार दिन से ग्वालियर शहर में सफाई अभियान छेडे हुए है। आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंत्री जी पहुंचे तो काफी गंदगी काफी गंदगी देखी तो मंत्री जी ने रेलवे अधिकारियों के हाथ जोडे और पैर छूकर कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखें।
स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रुप में 30 दिन तक चलाने का संकल्प लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले चार दिन से सुवह हाथ में झाडू लेकर घर से निकलते है। मंत्री तोमर वहीं है जिन्होंने नाले में उतर कर एक सफाई कर्मचारी की तरह नाले में घुसकर सफाई की।
आज मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने साथियों के साथ हाथ में झाडू लेकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर गंदगी देखकर उसकी सफाई करने लगे। जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को लगी सभी अधिकारी मंत्री जी के पास पहुंच गए। मंत्रीजी के पास जब रेलवे के अधिकारी पहुंचे तो मंत्री ने सभी के हाथ जोडे व पैर छूकर वोले की रेलवे को साफ सुथरा रखें।